अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद शरीफ कुरैशी
रतलाम। रतलाम में एक व्यापारी के यहाँ ईडी और आईटी का अचानक से छापा पड़ा। शहर में आईटी और ईडी की कूल 22 गाड़ियां भरकर अधिकारी रतलाम पहुंचे है। खबर है कि छापेमार कार्रवाई चांदनी चौक के व्यापारी मनीष पटवा के यहां हुई है। बता दें कि मनीष पटवा का हवाले का कामकाज है। आईटी ईडी ने छापेमार कार्रवाई मनीष पटवा के निवास शहर सराय पर को है। बुधवार करीब दोपहर 3 बजे की आसपास यहां कार्रवाई शुरू की गई। हाल फिलहाल कार्रवाई जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी और आईटी की टीम भोपाल, जबलपुर और नागपुर से कार्रवाई के लिए रतलाम पहुंची है। फिलहाल पूछताछ जारी है।

बता दें कि इससे पहले भी मनीष पटवा के यहां पर दो बार कार्रवाई हो चुकी है। साल 2022 में छापा पड़ा था जिसमे 25 लाख रुपए की राशि नगद बरामद की गई थी। दूसरी बार में 8 लाख रुपए की राशि मिली थीं। फिलहाल मनीष पटवा के निवास पर अधिकारियों की 7 गाड़ियां मौजूद है। 22 गाड़ियों के मुताबिक कूल 50 अधिकारियों द्वारा पूछताछ जारी है।
subscribe our YouTube channel
