Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

चार दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन एवं रिट्रीट में वक्ताओं ने रखे अपने विचार

By News Desk May 27, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

माउंट आबू। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के ज्ञान सरोवर परिसर में मीडिया विंग द्वारा आयोजित ‘नई सामाजिक व्यवस्था के लिए दृष्टि और मूल्य पर मीडिया की भूमिका’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन एवं रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान अध्यात्मिक बुद्धिमत्ता बनाम कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषय पर देश भर से आए वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए।

निम्स यूनिवर्सिटी के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की निदेशिका डॉ. सारिका ठक्कर ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था महिलाओं द्वारा संचालित विश्व की सबसे बड़ी संस्था है। यहां सुचिता का स्वरूप दिखाई देता है। यहां केवल वस्त्र ही श्वेत नहीं हैं बल्कि आत्मा का स्वरूप भी निर्मल, पवित्र है। यहां हम सभी आत्मा का अध्ययन करने के लिए एकत्रित हुए हैं। भगवान केवल हमारा भाव देखता है लेकिन आर्टिफिशियल इटेंलीजेंस कितना भी आगे बढ़ जाए वह हमारी भावनाओं को नहीं समझ सकती है। स्प्रीचुअल इटेलीजेंस ही वह शक्ति है जो जीवन में आने वाली समस्याओं, परिस्थितियों से निपटने में हमारा मार्गदर्शन करती है।

मीडिया विंग के राष्ट्रीय संयोजक बीके निकुंज भाई ने कहा कि स्प्रीचुअल इटेलीजेंस से ही बच्चों में समझ शक्ति, भाव और भावनाओं का विकास होता है। इसलिए आज बच्चों को आर्टिफिशियल इटेंलीजेंस के ज्ञान के साथ-साथ स्प्रीचुअल इटेलीजेंस का ज्ञान देना बहुत जरूरी है। यदि बच्चों में नैतिक मूल्य, भाव, भावनाएं, संवेदनाएं, दया, ईमानदारी, सत्यता, धैर्यता आदि मूल्य नहीं हैं तो आर्टिफिशियल इटेंलीजेंस का कोई मूल्य नहीं है।

आध्यात्मिक मेधा बढ़ाने से आएगी खुशी-
जयपुर से आईं जोनल को-आर्डिनेटर बीके चंद्रकला बहन ने कहा कि आध्यात्मिक मूल्य हमें समझने की शक्ति देते हैं। एक-दूसरे के भावों को सुनने, समझने की शक्ति देते हैं। लेकिन एआई इन भावों को नहीं समझ सकता है। आत्मिक मेधा बढ़ाने से ही हमारे अंदर खुशी आती है। हमें परमात्मा के ध्यान की ओर अपने आप को बढ़ाना होगा। जब कोई अच्छा कार्य करता है तो हमें उसे दुआएं देते हैं लेकिन यह कार्य मशीन नहीं कर सकती है। संचालन मुख्यालय संयोजिका बीके चंदा बहन ने किया।

मल्टीमीडिया निदेशक बीके करुणा भाई सम्मानित-
सम्मेलन में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर की ओर से उप कुलपति डॉ. श्रीगोपाल नारसन द्वारा मीडिया विंग के अध्यक्ष राजयोगी बीके करुणा भाई को वैश्विक सकारात्मक पत्रकारिता प्रेरक व्यक्तित्व सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता और पत्रकारिता में मूल्यों को बढ़ावा देने पर बल प्रदान किया गया।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text