अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी
छिंदवाड़ा। जिला पाल धनगड़ समाज संगठन छिंदवाड़ा पंजीयन क्रमांक जे.सी. 4598 की क्षेत्रीय बैठक नगर चांद में अंबेडकर भवन में संपन्न हुई। जिसमें सामाजिक भवन बनाने हेतु विशेष सहयोग प्राप्त हुआ लोगों ने बढ़ चढ़कर सहयोग देते हुए वार्षिक सदस्यता भी ग्रहण की। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष शशिकांत पाल द्वारा की गई बैठक का संचालन मुख्य सचिव रुपेश पाल द्वारा किया गया।

उपस्थित जनों में संरक्षक रोशन लाल पाल कार्यकारी अध्यक्ष भेदीलाल पाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदनपाल भौरी पाल अनेक पाल रामदास पाल कोषाध्यक्ष कैलाश पाल संयुक्त सचिव तुलसी रामपाल कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्याम सुंदर पाल व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्याम पाल दमुआ राजू पाल युवा अध्यक्ष पप्पू पाल नगर अध्यक्ष राहुल पाल कार्यकारी नगर अध्यक्ष आयुष पाल छिंदवाड़ा प्रकाश पाल छिंदवाड़ा सालक पाल बुद्धिलाल पाल राम प्रसाद पाल मदनपाल पवन पाल निलेश पाल संतोष पाल कैलाश पाल विपिन पाल भूपेंद्र पाल हितेंद्र पाल आकाश पाल हेमंत पाल यश पाल सौरभ पाल सुमित पाल अनिल पाल अजय पाल माखन पाल जीवन पाल शिवकुमार पाल मनीष राठौर विजय पाल हरिकिशन पाल गोपाल पाल शिव राम पाल झाड़ू पाल डालचंद पाल पूर्व सरपंच बेनी पाल गोविंद पाल रामदयाल पाल आदि की विशेष उपस्थिति रही।
subscribe our YouTube channel
