विभागो के अधिकारियों को दिए निर्देश
अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि निराकरण की गति तीव्र हो ताकि आवेदको के विश्वास पर खरे उतर कर विभाग की छवि में सुधार आए।
कलेक्टर के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में सीएम हेल्पलाइन सहित विभिन्न स्तरो पर लंबित आवेदनों पर संबंधित विभागो के जिलाधिकारियों द्वारा पिछले एक सप्ताह की अवधि में निराकरण के संबंध में किए गए कार्यो की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई है।

कलेक्टर श्री वैद्य ने जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी के संबंध में किए जा रहे प्रबंधो की भी जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान बतलाया गया कि पंजीयन कार्य जारी है जिसकी अंतिम तिथि पांच जून नियत की गई है। पंजीयन कार्य होने के उपरांत समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी कार्य के लिए वेयर हाउसो का चिन्हंाकन किया जाएगा। इसी प्रकार जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू, चना, सरसो के उपार्जन कार्यो की भी जानकारियां संबंधित विभागो के नोडल अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत की गई है।

कलेक्टर श्री वैद्य ने संबंधित विभागो के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी फसल हेतु जिले के किसानो को खाद, बीज परिधि में किसी भी प्रकार की दुविधाओं का सामना ना करना पडे का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही संबंधित क्षेत्रो में अग्रिम भण्डारण कराया जाना सुनिश्चित हो। कलेक्टर श्री वैद्य ने निजी विक्रेताओं के संस्थानो का औचक निरीक्षण करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए है।

कलेक्टर श्री वैद्य ने मिलावाट से मुक्ति अभियान के तहत जिले में ग्रीष्मकालीन पेय पदार्थो व सामग्री की जांच पड़ताल हर रोज की जाए ताकि जिले में किसी भी प्रकार से मिलावटी पेय पदार्थो का विक्रय ना हो सकें। उन्होंने खाद्य औषधी विभाग के अधिकारियों को निर्देश्तिा किया है कि हर रोज जांच पड़ताल कर उसकी रिपोर्टिंग सार्वजनिक की जाए ताकि आमजनों को ततसंबंधी जानकारी अविलम्ब प्राप्त हो सकें।
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने लंबित आवेदनो की समीक्षा के दौरान न्यायालयीन प्रकरणो की भी जानकारियां विभागवार प्राप्त की। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में जबाव दावा दाखिल करने के बाद उसकी एक प्रति जिला कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। न्यायालीयन प्रकरणो में किसी भी प्रकार की कोताही ना हो इसके लिए संबंधित विभागो के अधिकारी अपनी टेबिल पर न्यायालयीन प्रकरणो की सूची संधारित करें और समय पर जबाव दावा दाखिल करे ताकि किसी भी प्रकार से न्यायालय की अवहेलना ना हो सकें ।
कलेक्टर श्री वैद्य ने विदिशा निकाय क्षेत्र में संचालित संजीवनी चिकित्सालय के संचालन हेतु किए जा रहे प्रबंधो की भी जानकारियां प्राप्त की गई। बैठक में बताया गया कि विदिशा शहर में कुल छह संजीवनी भवन स्वीकृत हुए है जिसमें से दो पूर्ण हो चुके है और इन भवनो में अस्पताल संचालित होने लगे है शेष चार भवन पूर्णतः की ओर है। कलेक्टर श्री वैद्य ने सीएमएचओ को निर्देशित किया है कि संजीवनी अस्पताल समय पर खुले और वार्डवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं साथ ही संजीवनी अस्पतालो का औचक निरीक्षण की कार्यप्रणाली का संचालन किया जाएगा।

कलेक्टर श्री वैद्य ने इस बैठक में आधार कार्ड बनाए जाने के कार्यो का भी जायजा लिया। उन्होंने एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार को निर्देशित किया है कि सभी तहसीलदारो की आईडी पासवर्ड बनाए जाए ताकि आवेदको को आधार कार्ड, खासकर 18 वर्ष से अधिक आयु के आवेदको को किसी भी प्रकार की दिक्कतो का सामना ना करना पडे और समय पर उन्हें आधार कार्ड की प्राप्ति संभव हो सके ।

अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों का निराकरण एल वन स्तर पर हो ऐसे प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, श्री विनीत तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री संतोष बिटौलिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा के अलावा समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel
