आज रंग है मोरी मां रंग हरि निजामुद्दीन औलिया निजामुद्दीन औलिया
अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद शरीफ कुरैशी
रतलाम। हजरत सैय्यद ख्वाजा अबु सईद शहीद रहमतुल्लाह आले के उर्स हर साल की तरह इस साल भी 21 मई से 26 मई तक उर्स मुबारक बड़ी सानो शौकत से मनाई जा रहे हैं।

इस मौके पर 25 मई को शनिवार नदीम जफर इकबाल वारसी कव्वाल पार्टी जयपुर व गुलाम वारसी दिल्ली ने अपने कलाम पेश किए

इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अकरम कबड्डी उपाध्यक्ष एजाज हुसैन नायब सदर इकबाल खान सचिव शाहनवाज खान सह सचिव गुल नवाज खान

कोषाध्यक्ष गफ्फार मेव एडवोकेट सह कोषाध्यक्ष मरहूम जाकिर मास्टर मेंबर मोहम्मद असलम नासिर कुरेशी निजामुद्दीन अय्यूब कुरैशी फारूक कुरैशी जफर कुरेशी ने प्रोग्राम के मुख्य अतिथि जनाब इब्राहिम शेरानी अंजुमन सदर रतलाम बबलू पटेल जिला अध्यक्ष वक्फ बोर्ड रतलाम की साल व साफा से स्वागत इस्तकबाल किया गया साथी लंगर भी तस्कीम किया गया।


इस मौके पर सूफी इकराम जनाब दरगाह खादिम वाहिद अली साहब नासिर बाबा गुलाम हुसैन भाई धार वाले वह बड़ी तादाद में श्रद्धालु जहरीन ने कलम सुने वह झूम उठे व मेले में बड़ी तादाद में झूले व दुकान भी लगी जिसमें बच्चों महिलाओं ने काफी लुफ्त उठाया।
subscribe our YouTube channel
