अतुल्य भारत चेतना
विजय कुमार शुक्ला
प्रयागराज। ग्राम सभा मंदुरी लालापुर मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है ग्राम प्रधान की लापरवाही से गांव वालों को हो रही परेशानी परेशानी का कर रहे सामना गांव वालों का कहना है। कि ग्राम प्रधान सृष्टि देवी के कार्यकाल में नाली अभी तक मरम्मत नहीं हो पाई है जब से इन्होंने प्रधानी संभाली है, तब से आज तक कोई भी कार्य पूरा नहीं हुआ है।

हम लोगों ने ग्राम प्रधान सृष्टि देवी से इसकी शिकायत भी की थी लेकिन अभी तक यह नाली ना बन पाने की वजह से सारी गंदगी रोड पर ही जमा हुआ है गांव वालों का आने जाने का एक ही मार्ग है, जिसमें आए दिन इस गंदगी में कोई ना कोई गिर जाता है मोटरसाइकिल वालों के लिए जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है, इस भीषण गर्मी में इतनी गंदगी गांव वालों के लिए बीमारी का कारण बना हुआ है गांव वालों में आक्रोश भरा हुआ है। गांव वालों का कहना है, कि सृष्टि देवी के कार्य करने का तरीका सही नहीं है, कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल यह नाली बनवायी जाए प्रेजेन्ट टाईम मे सृष्टि देवी प्रधान हैं और इनके पती रोजगार सेवक हैं।
subscribe our YouTube channel