अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। जिला कांग्रेस सेवादल बहराइच के तत्वावधान में भारतरत्न एवं प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के 31वें पुण्यतिथि पर सेवादल प्रशिक्षण स्थल पर आम का पेड लगा कर एवं सामूहिक संकल्प सभा करके सादर नमन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षक विनय सिंह ने कहा कि कि संचार क्रांति के जनक पंचायती राज, 18 वर्षीय मताधिकार पर्यावरण को बढ़ावा देने के साथ साथ देश व समाज के तरक्की व उत्थान के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया था। कांग्रेस विचार मंच के अध्यक्ष मूलचन्द राव ने कहा कि राजीव गाँधी जी का सादा जीवन उच्च विचार, त्याग तपस्या तथा बलिदान वर्तमान समय के नेताओं के लिए अनुकरणीय है।

मोहम्मद इशारत खान ने कहा कि राजीव गाँधी जी का जन्म 20 अगस्त 1944 को पिता फिरोज गांधी, मां इन्दिरा गान्धी जी के आंगन में हुआ था तथा निधन 21 मई 1991को श्री पेरम्बदूर तमिलनाडु में एक चुनावी सभा के दौरान बम धमाके में हुआ था। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कोषाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने कहा कि राजीव गाँधी जी ने देश की एकता व अखंडता व धर्मनिरपेक्षता के खातिर अपने प्राणों की आहुति देकर सिर्फ देश ही नही बल्कि संपूर्ण विश्व में मिशाल पेश की थी। जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा राजीव गाँधी जी का सेवा, समर्पण और अनुशासन से हमें प्रेरणा मिलती है। उन्होंने राजनीति में आने से पहले सेवादल का प्रशिक्षण लेने के साथ साथ नेशनल कैम्पों में श्रमदान भी किया था। इस अवसर पर रंगनाथ मिश्र, सर्वजीत शुक्ल बबलू राव, महेश कुमार पासवान सुभाष दूबे सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार ब्यक्त करते हुए राजीव गाँधी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
Subscribe our YouTube channel