अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। वंशी अवतार रसिकाचार्य गोस्वामी श्रीहित हरिवंश चन्द्र महाप्रभु की जन्मभूमि (श्रीजी मंदिर) बाद गांव में सोमवार की शाम श्रीजी का व्याहुला उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज के पावन सानिध्य में मनाए गए श्रीजी के व्याहुला उत्सव में ब्रजवासियों सहित गुजरात से आए भक्तजनों ने बढ-चढ़कर भाग लिया।

हिताचार्य पीठ के महंत दम्पति शरण महाराज ने बताया कि इन दिनों मंदिर में हितोत्सव मनाया जा रहा है, भक्तजन अपने आराध्य को रिझाने के लिए सहचरी भाव में नित्य नए उत्सवों का आनंद ले रहे हैं।

महाप्रभुजी की जन्मभूमि में श्रीजी का व्याहुला उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है, जिसमें गाजे-बाजे की धुनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया एवं समाजियों ने पदगायन किया। वहीं सखी-सहचरियों ने अपने आराध्य को नृत्य कर रिझाया।
subscribe aur YouTube channel