अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”
देहरादून। नियमो का उल्लंघन करने वालो पर चला दून पुलिस का डंडा, सड़क पर रैश ड्राइविंग, स्टंट बाइकिंग, ट्रिपल राइडिंग व उपद्रव करने वालो के विरुद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
रायपुर पुलिस ने मयूर विहार सहस्त्रधारा रोड, मालदेवता रोड, थानो रोड तथा बालावाला रोड में चलाया अभियान।

रैश ड्राइविंग, स्टंट , ट्रिपल राइडिंग व उपद्रव कर वाहन चलाने पर 24_वाहनों को किया सीज, अन्य 36 वाहनों का चालान कर वसूला 20,000/-₹ का जुर्माना।

थाना_रायपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

उक्त आदेश के क्रम में दिनांक 19 मई 2024 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा सहस्त्रधारा रोड, मालदेवता रोड, थानो रोड तथा बालावाला रोड में चैकिंग अभियान चलाया गया।
subscribe our YouTube channel