अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
थत्यूड/टिहरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी के द्वारा शुक्रवार, दिनांक 16 मई 2024 को रा0 इ0 का0 थत्यूड में जिला विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें सीनियर सिविल जज माननीय आलोक राम त्रिपाठी जी द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम, ट्रैफिक नियम, बाल श्रम, बाल विवाह आदि। पर सब विस्तार चर्चा की गई एवं छात्र-छात्राओं को कानून की जानकारी से दी गई। राजपाल सिंह मियां जी, रिटेनर एडवोकेट जी के द्वारा छात्र/छात्राओं को कानूनी जानकारी एवं साइबर क्राइम, ट्रैफिक रूल्स के नियम आदि पर विस्तृत विस्तार पूर्वक छात्र /छात्रों को कानूनी जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम के संचालन् ख्यालीराम डिमरी द्वारा शुभारम्भ किया गया एवं मदन मोहन सेमवाल द्वारा आये हुए सभी आगंतुक का परिचय कराया गया।

अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्याम सिंह असवाल जी एवं शहजाद अली खान, विधालय के प्रधानाचार्य संजय सोनी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया गया और कार्यक्रम समापन की विधिवत् घोषणा की गई विद्यालय अवकाश के बाद मैं ग्राम सभा हवेली में कमलेश सकलानी जी के यहां श्रीमद् भागवत कथा के निमंत्रण में अपनी उपस्थिति दर्ज किया एवं श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया।
subscribe our YouTube channel