अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। जूड़ा गांव निवासी एक युवक ने अवैध असलहा के साथ वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, इसके बाद दहशत फैलाने के लिए शेयर कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक नानपारा राकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ ग्राम जुड़ा के पास से एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

गिरफ्तार अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र शिवकुमार निषाद निवासी ग्राम जूड़ा थाना कोतवाली नानपारा का अवेध तमाचे के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसके क्रम वायरल वीडियो के अज्ञात व्यक्ति की पता करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को उसके गाँव से ही तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधि कार्यवाही कर जेल रवाना किया गया।
Subscribe our YouTube channel