Breaking
Fri. Aug 22nd, 2025

डीजे की धुन पर नाचते- गाते युवाओं ने किया गणेश विसर्जन

By News Desk Oct 3, 2023
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
राजू मानिकपुरी
रतनपुर/बिलासपुर।
2 अक्टूबर को अंचल के घरों एवम पंडालो में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया इसी तारतम्य में मेन रोड पर स्थित आदर्श ग्राम पंचायत उमरिया दादर आश्रित ग्राम पचरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेशोत्सव समिति खाल्हेपारा पचरा में गणेश की प्रतिमा युवाओं के द्वारा स्थापित की गई थी, जिसका विसर्जन 2 अक्टूबर को युवाओं के द्वारा डीजे की धुन में नाचते गाते थिरकते धूम-धाम से गलियों का भ्रमण कराते हुए देर शाम गांव के चापी जलाशय में किया गया। नवयुवक गणेशोत्सव समिति के सदस्य अमर सिंह उइके, दुर्गेश साहू, भागवत दास मानिकपुरी, राजू दास मानिकपुरी, मन्हरण दास मानिकपुरी, राजकुमार, कैलाश दास मानिकपुरी,

मुकेश दास मानिकपुरी, गोल्डी दास, राजेंद्र दास मानिकपुरी, चंद्रेश साहू, शैलेंद्र यादव, जितेंद्र उइके, करण दास मानिकपुरी तथा सुमन दास मानिकपुरी ने डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए मोहल्ला एवं सड़क मार्ग पर आकर्षक झांकी निकालकर ‘गणपत्ति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारे लगाये। गणेशोत्सव और प्रतिमा विसर्जन के समय युवकों में ज्यादा उत्साह देखा गया। गांव के मेन रोड से लेकर प्रमुख चौक चौराहों पर युवक नाचते-गाते रंग-गुलाल से सराबोर होकर धूम-धड़ाके के साथ भगवान की भक्ति में डूबे भक्तों के चलते गांव की सड़के भी रंग-गुलाल के रंगो से सराबोर नजर आई।


×××××××××××××××××××××××××××××××

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text