Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

रामभक्तों ने निकाली अक्षत-कलश और रामलला की भव्य शोभायात्रा

By News Desk Nov 30, 2023
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अमिता तिवारी ‘प्रेरणा’
कसया, कुशीनगर।

‘बनेगा मंदिर राम का चलो अयोध्या धाम’ के भाव लेकर जनपद कुशीनगर के कसया में रामभक्तों ने राम जानकी मठ से गाजे-बाजे के साथ 27 नवम्बर को रामलला की भव्य झाँकी के साथ अयोध्या धाम से आए अक्षत-कलश की शोभायात्रा निकाली।


एक लंबे संघर्ष और बलिदानों के बाद परम् पावन अयोध्या धाम में भगवान श्रीरामलला के विशाल मंदिर का निर्माण हो रहा है। दिनांक २२ जनवरी २०२४ को श्रीरामलला की जन्मभूमि पर नव निर्मित भव्य एवं दिव्य मंदिर में प्रभु रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित है।

राम लला के दर्शन हेतु जन-जन को आमंत्रित करने के पावन उद्देश्य के साथ अक्षत-कलश अयोध्या से देश के कोने-कोने में भेजा गया है। इसी क्रम में कुशीनगर आए हुए अक्षत-कलश की भव्य शोभा यात्रा कसया में निकाली गयी।

रामलाल के रूप में सुसज्जित अव्यान तिवारी ‘शुभ्र’ को देखकर जनमानस भाव विभोर हो गया। शोभा यात्रा के मार्ग में जगह-जगह पर नगरवासियों ने रामलाल की पूजा-अर्चना की।

इस शोभायात्रा में आरएसएस के जिलाप्रचारक राजेश जी, धीरज जी, नीलेशजी, अनुरागजी, तारकेश्वरजी, मुकेश त्रिपाठी जिलाध्यक्ष विहिप, सनत पाण्डेय जिलामंत्री विहिप, राष्ट्र सेविका समिति जिला कार्यवाहिका अमिता तिवारी सहित किरन जायसवाल, रेनू तिवारी, दुर्गावाहिनी की बहनें तथा आरएसएस कार्यकर्ता अंबरीश कुमार तिवारी, देवेन्द्र सिंह, पयोदकांत मिश्रा, चंद्रशेखर सिंह, सुरेश गुप्ता, मणिचंद वर्मा, डाॅ.अनिल सिन्हा, राजू मद्धेशिया, राजन जायसवाल एबीवीपी के तनुज पाठक, आशुतोष गुप्ता, अनूप भारत एवं समाज के विभिन्न वर्गों से आए हुए पुरुष, महिला, बच्चों आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


***************************************

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text