Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

उत्सव जैसे माहौल में गन्तव्य की ओर रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां

रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया गल्ला मण्डी परिसर व वाहन
मतदान कार्मिकों के बैठने व शीतल जल का रहा उचित प्रबन्ध, डीएम एसपी की हौसला अफज़ाई से कार्मिकों को मिला उत्साह

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 56-(अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच हेतु 13 मई 2024 को सम्पन्न होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल को जहां रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया वहीं मतदान कार्मिकों के सजे सजाये वाहन भी मतदान कार्मिकों को उत्सव जैसा एहसास करा रहे थें।

वहीं दूसरी ओर पोलिंग पार्टियों में शामिल मतदान कार्मिकों के बैठने, शीतल जल व प्रसाधन इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त ने लोकतन्त्र के महापर्व में मतदान जैसे सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए जाने वाले कार्मिकों के स्ट्रेस को कम करने में मदद कर रहे थे। पार्टियों के डिसपैच के लिए किये गये बेहतर प्रबन्ध से मतदान कार्मिकों को प्रस्थान करने में काफी आसानी हो रही थी।

पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए बेहतर प्रबन्धन की सूत्रधार जिलाधिकारी मोनिका रानी मात्र इतने से ही संतुष्ट नहीं दिखी बल्कि पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगातार मण्डी परिसर में भ्रमणशील रहते हुए जहां एक ओर पूरी व्यवस्था पर नज़र रख रहीं थीं वहीं पोलिंग पार्टियों में शामिल मतदान कार्मिकों को लगातार हौसला देकर उन्हें मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप सम्पन्न कराने के लिए प्रेरित कर रहीं थीं।

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय की मौजूदगी में पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान डीएम मोनिका रानी व एसपी बृन्दा शुक्ला ध्वनि विस्तारक यन्त्र के माध्यम से लगातार कार्मिकों को यह सन्देश दे रही थीं कि आप सब बुलन्द हौसलों के साथ मतदान केन्द्र पर जाकर पूरी निर्भीकता के साथ आयोग की मंशानुरूप अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। जिला प्रशासन आपके साथ है। मतदान के दौरान सुरक्षा के माकूल प्रबन्ध किये गये है। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलो की तैनाती के साथ-साथ ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ समकक्ष पुलिस अधिकारी तैनात किये गये तो लगातार भ्रमणशील रहेंगे।

Subscribe our YouTube channel


Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text