Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

अग्रवाल वूमेन सेल द्वारा सीनियर सिटीजन दिवस पर रेट्रो नाइट का भव्य आयोजन

By News Desk Oct 2, 2023
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा/पंजाब।
शहर में समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहने वाली अग्रवाल वूमेन सेल द्वारा सीनियर सिटीजन दिवस पर सीनियर सिटीजन के लिए बॉलीवुड रेट्रो नाइट का भव्य आयोजन चैंबर रोड स्थित शिवदत्त राय केदारनाथ धर्मशाला में किया गया। समागम की शुरूआत ज्योति प्रज्वलित करके, गणेश वंदना एवं सत्यम शिवम सुंदरम के गायन के साथ हुई। इस समारोह में हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दीपक अरोड़ा, बी.बी.एस. ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार सैनी, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन विनोद बांसल, आई.एस.एफ. कालेज के चेयरमैन प्रवीण गर्ग विशेष तौर पर उपस्थित हुए, जिनका अग्रवाल वूमेन सेल की प्रदेश अध्यक्ष भावना बांसल की अगुवाई में समूह पदाधिकारियों ने बुकें देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर अग्रवाल वूमेन सेल की जिलाध्यक्ष भावना बांसल, सुनीता गर्ग, नीनू बांसल, रचित बांसल, अनीता जैन, लवीना गर्ग, अनीता सिंगला, सीमा गर्ग, चंदन नौहरिया, कविता गर्ग, कंचन बांसल, डॉ. वीना गुप्ता, कांता रानी, लक्की गुप्ता, भावना जैसवाल, सुनीता गोय़ल, रेणु गुप्ता, नीलम जैन, शैफाली गर्ग, ममता गर्ग, अंजली कटारिया आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। इस समागम को संबोधित करते हुए हलका विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, मेयर बलजीत सिंह चानी, चेयरमैन दीपक अरोड़ा, संजीव कुमार सैनी, विनोद बांसल ने अग्रवाल वूमेन सेल की ओर से बुजुर्गों की हौंसला अफजाई के लिए करवाए गए समारोह की सराहना करते हुए सेल को समागम की सफलता के लिए बधाई दी। इस मौके पर अग्रवाल वूमेन सेल की प्रदेश अध्यक्ष भावना बांसल ने कहा कि अग्रवाल वूमेन सेल द्वारा बुजुर्गों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित समारोह आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने समागम में 400 से अधिक सीनियर सिटीजन के शिरकत करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वूमेन सेल की ओर से इस प्रकार के समागमों का आयोजन निरंतर जारी रहेगा। सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित इस समागम में मशहूर कोरियोग्राफर सोनू जैक्सन द्वारा अग्रवाल वूमेन सेल के साथ अपने डांस की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा रवि संगीत महल भी अपने पुराने म्यूजिक सिस्टम, ग्रामोफोन को साथ लेकर आए, जो सीनियर सिटीजन के मन को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस भी दी। इस समागम के दौरान शैफाली भव्या केक्स ने रेट्रो नाइट में सीनियर सिटीजन के साथ केक काटकर सेलिब्रेशन किया। इस समागम में सेल्फी कार्नर, स्कूटर स्टैंड, बग्गी व पुराने कल्चर को प्रदर्शित करते सेल्फी कॉर्नर में बुजुर्गों ने अपनी-अपनी सेल्फी भी ली, जो उनके लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा बुजुर्गों के लिए वन मिनट गेम, गीत-संगीत, क्विज, अंताक्षरी आदि के मुकाबले भी करवाए गए। इसमें बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी कला को बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया। इस मौके पर आए मुख्य अतिथियों एवं सीनियर सिटीजन्स को स्मृति चिन्ह देकर उनकी हौंसला अफजाई की गई। समागम के अंत में अग्रवाल वूमेन सेल की प्रदेश अध्यक्ष भावना बांसल ने सभी का धन्यवाद किया।


***************************************

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text