अग्रवाल वूमेन सैल की प्रदेश अध्यक्ष भावना बांसल ने चयनित खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करके किया सम्मानित
अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। जिले के प्रताप रोड स्थित रविंदर काम्पलेक्स में अनस्टापेबल मार्शल आर्ट एकेडमी की दो खिलाड़ी तमन्ना व प्रवीण कौर पंजाब कराटे एसोसिएशन रजि: की ओर से 8 मई से 12 मई तक देहरादून में होने वाली अंडर-21 सीनियर कराटे चैंपियनशिप-2024 में अब अपना परपचम लहराएंगी। खिलाड़ियों का मोगा की अग्रवाल वूमेन सैल की प्रदेश अध्यक्ष भावना बांसल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते उनकी हौंसला अफजाई की।

उन्होंने कहा कि एकेडमी की प्रमुख ट्रेनर प्रिया द्वारा छात्र-छात्राओं को मार्शल आर्ट ट्रेनिंग जिसमें ताईक्वांडो ट्रेनिंग, जुंबा और योगा क्लासेज की निःशुल्क ट्रेनिंग व कक्षाएं दी जा रही है। इस एकेडमी के खिलाड़ी पहले भी मेडलिस्ट रह चुके हैं तथा एशिया खेल दिल्ली में भी अपनी खेल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा एकेडमी का खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह थाइलैंड में इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट है तथा वह अपना शानदार प्रदर्शन कर चुका है। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों तमन्ना व प्रवीण कौर की हौंसला अफजाई करते हुए उन्हें मार्शल आार्ट चैंपियनशिाप में परचम लहराने का आशीर्वाद दिया। उनकी ओर से दोनों खिलाड़ियों के जाने, रहने, ठहरने व अन्य प्रकार की व्यवस्था की गई हैं। इस मौके पर एकेडमी की ट्रेनर प्रिया ने कहा कि वह मास्टर केहर सिंह की शिष्य है तथा इससे पहले मास्टर केहर सिंह की ओर से एकेडमी चलाई जा रही थीं, जिनका देहांत होने के बाद अब उनकी ओर से छात्रों व खिलाड़ियों को निशुल्क ट्रेनिंग देकर उनको अपने पैरों पर खड़ा होने को प्रेरित किया जा रहा है।
subscribe aur YouTube channel