Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

कलेक्टर बुद्धेश कुमार बैध के द्वारा चलाए जा रहे जिला में विभिन्न तरह से मतदान जागरूकता अभियान

By News Desk Apr 30, 2024
Spread the love

कलेक्टर ने राहगीरों को भी दिया मतदान का न्यौता

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतदान तिथि सात मई को विदिशा जिले के सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करें। मतदाताओं को मतदान का न्यौता दिया जा रहा है।
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य स्वंय मतदाताओं को गुलाब का फूल एवं आमंत्रण पत्रिका देते हुए पीले चावल से मतदान करने का न्यौता दे रहे है। कलेक्टर स्वंय इस कार्य को मूर्तरूप दे रहे है। प्रातःकाल राहगीरो को उन्होंने मतदान करने का न्यौता पूर्व उल्लेखित विधियो का पालन करते हुए दिया है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर के साथ-साथ अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने भी सहभागिता निभाई है।
विदिशा जिले में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मिशन 10 डे मेगा ईवेंट का आयोजन कर विदिशा के मतदाताओं ने ठाना है शत प्रतिशत मतदान कराना है को चरितार्थ करने के लिए सम्पूर्ण जिले में एकजाई इक्टिविटी का आयोजन किया जा रहा है। जैसे बाइक रैली का आयोजन जिला मुख्यालय पर हो रहा है तो ठीक वैसे ही अन्य बडे़ कस्बो के साथ-साथ सभी तहसील खण्ड मुख्यालयों पर एक ही दिन एक ही समय पर आयोजित किए जा रहे है इन सबके पीछे मंशा यही है कि विदिशा जिले के सभी 11 लाख छह हजार 123 मतदाताओं तक मतदान करें का संदेश पहुंचाना ही नहीं बल्कि मतदान प्रक्रिया का पालन करे ताकि विदिशा जिला प्रदेश में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत के मामले में जाना जाए।

गांव के नागरिक ठान लें तो हंड्रेड प्रतिशत मतदान कोई बड़ी बात नहीं – कलेक्टर श्री वैद्य
ग्रामीण विद्यार्थी हंड्रेड प्रतिशत मतदान कराने में सहभागी बनें – कलेक्टर
कलेक्टर एवं जि.पं. सीईओ हांसुआ (कछवा) के स्कूल में स्वीप कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर ने 100 प्रतिशत मतदान का मूलमंत्र बताया
स्कूलों में पेरेन्टस मीटिंगों का आयोजन, लाखो की संख्या में शामिल होकर मतदान करेंगे का संकल्प लिया
मतदान प्रेरणा संबंधी विविध मनोरंजन गतिविधियों में सहभागिता निभाई।
जिले के एक लाख तीस हजार 838 अभिभावक गण शामिल हुए, लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत विदिशा जिले की पाँचो विधानसभाओं में पिछले चुनावो की तुलना में अधिक मतदान हो इसके लिए हर स्तर पर कार्ययोजना तय की गई है और निर्धारित मापदण्डो के अनुसार कार्ययोजना के क्रियान्वयन को मूर्तरूप दिया जा रहा है।
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा जिले में 100 प्रतिशत मतदान हो के मूल मंत्रो से अवगत कराया जा रहा है। उनके द्वारा पूर्व पदस्थापना जिले में ततसंबंध में क्रियान्वित कार्ययोजना पर भी गहन प्रकाश डाला जा रहा है और बीएलओ सहित अन्य ग्राम स्तरीय अमले को मोटिवेट किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री वैद्य ने 100 प्रतिशत मतदान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्थानीय स्तर पर किन-किन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। हरेक मतदाता की लाइन लिस्टिंग कैसे की जाए। मतदान के दौरान क्रास मानिटरिंग के लिए घर के बच्चों का सहयोग कैसे लिया जाए इत्यादि बिन्दुओं को रेखांकित किया है।
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा जिले के शत प्रतिशत मतदाताओ तक मतदान करने का आमंत्रित न्यौता देने के लिए ईजाद की गई व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन हर स्तर पर किया जा रहा है। इसी कडी के तहत लाखो मतदाताओं तक सुगमता, सहजता के साथ संदेशो का सम्प्रेषण किया जा रहा है। विदिशा जिले में मेगा ईवेंट मिशन 10 डे का संचालन किया जा रहा है। मतदान तिथि सात मई के पहले तक सभी प्रकार की स्पेशल गतिविधियां जिनके माध्यम से हर दिन लाखो मतदाताओं तक संदेश पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text