आधे घंटे तक सड़क पर डटा रहा झुंड, बाल-बाल बचे राहगीर
अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के जंगल के सड़कों व आबादी में इन दिनों जंगली हाथियों का मूवमेंट काफी बढ़ गया है। शनिवार की रात 10 बजे के करीब हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर बिछिया-सुजौली मार्ग पर आ गया जो करीब आधे घंटे तक सड़क पर डटा रहा।

इस बीच पुलिस की फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम समेत दर्जनों वाहन हाथियों के सड़क से हटने के इंतज़ार में दूर खड़े हॉर्न बजाते रहे। इस दौरान बर्दिया निवासी युवक राजेश पुत्र दशरथ चफ़रिया से अपने घर लौट रहा था जिसे हाथियों ने दौड़ा लिया इस बीच युवक ने मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज कर किसी तरह जान बचाई। हाथियों के सड़क पर निकलने की सूचना लोगों ने वन विभाग को दी तभी मौके पर पहुचे वन दरोगा राधेश्याम व वन रक्षक अकील अहमद ने लोगों सतर्क किया। देर रात वन कर्मियों ने गश्त कर लोगों को सतर्क किया।
Subscribe aur YouTube channel