अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र- 56 बहराइच (अ.जा.) के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच के भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई फ्लाईंग स्क्वायड टीम तथा एस.एस.टी. बैरियर का निरीक्षण कर आदर्श आचार संहिता व व्यय अनुवीक्षण का पालन कराये जाने हेतु संचालित की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इसे भी पढ़ें (Read Also): मंडी में दिखेगी सिरमौर की शक्ति” — प्रदीप चौहान का सीधा संदेश:
हुज़ूरपुर रोड पर निरीक्षण के लिए व्यय प्रेक्षक ने कटी चौराहा बस स्टैण्ड के निकट एफ.एस.टी. तथा रानीपुर थाना के निकट एस.एस.टी. की गतिविधियों का जायज़ा लेते हुए टीम प्रमुख नीरज कुमार वर्मा व अमर सिंह से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा व्यय प्रेक्षक ने गोण्डा रोड पर दोनक्का चौराहा स्थित एस.एस.टी., बाबागंज चौराहा पर एफएसटी, आसाम चौराहा पर एसएसटी तथा रत्नापुर के निकट अशरफा चौराहा पर एफएसटी की गतिविधियों का जायज़ा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रेक्षक के लाईजन आफिसर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।
subscribe aur YouTube channel

