अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”
चमोली। कोतवाली चमोली क्षेत्रान्तर्गत बिरही के पास लावारिस अवस्था में एक शव उम्र लगभग 42 वर्ष का पाया गया था। जिसको दिनाक 24 अप्रैल 2024 से शिनाख्त की कार्यवाही हेतु मोर्चरी मे रखवाया गया था ।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Lucknow news; यूपीएसआईएफएस के प्रशिक्षु सैन्य अधिकारियों ने किया यूपी-112 मुख्यालय का परिभ्रमण
शव के शिनाख्त हेतु प्रयास किये गये किन्तु शिनाख्त नही हो पायी। जिस कारण मोर्चरी में 72 घंटे पूर्ण होने के पश्चात पहचान न होने की अवस्था में कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा अलकनंदा के किनारे नियमानुसार सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया गया।
subscribe aur YouTube channel

