अतुल्य भारत चेतना
बाबू लाल कुमावत
जयपुर। आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जोरपुरा, सुंदरियावास जयपुर ब की ओर से सामुदायिक स्तर पर योग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुरुष योग प्रशिक्षक रामनिवास कुमावत एवं महिला योग प्रशिक्षक मधु किसान ने एक रैली के माध्यम से हर रोग कों अब तोडना है, योग से नाता जोड़ना है,

नारे के साथ स्थानीय स्तर पर लोगों कों योग के प्रति जागरूक किया तथा स्थानीय लोगों कों सम्बोधित करते हुए बताया कि सभी बीमारियों की जड का उपचार योग है अतः योग कों दैनिक दिनचर्या में शामिल किया जाना चाहिए एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर योग कों जन – जन तक पहुंचाने एवं प्रतिदिन राजकीय आयुर्वेद औषधालय जोरपुरा – सुंदरियावास में योगाभ्यास के लिए अधिक से अधिक लोगों कों आमंत्रित किया, इस अवसर पर स्थानीय महिला पुरुषो ने भी प्रतिदिन योगाभ्यास करने का संकल्प लिया।
subscribe aur YouTube channel