लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में भरा जोश
अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना/शामली। पूर्व विधायक बाबू बशीर अहमद के निधन पर उनके आवास पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश हेमवती बहुगुणा के पुत्र शेखर बहुगुणा (सदस्य ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) ने परिवार से मिलकर अपने संवेदना व्यक्त की। वही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करते हुए गठबंधन प्रत्याशी चौधरी इकरा हसन को भारी मतों से जीतने के लिए संगठन के लोगों को दिल जान से लग जाने के लिए कहा। और कैराना लोकसभा सीट को हर हाल में जीतने का काम करने को कहा। देश मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने और भाजपा को हटाने के लिये कैराना को जितना ही होगा। हर कार्यकता इस चुनाव को अपना प्रधानी ओर वार्ड मेम्बर के चुनाव की तरह अगले 48 घण्टो में हर घर पर पहुच कर इकरा हसन को जीतने का कार्य करे।

शमीम अहमद पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कैराना विधनसभा कांग्रेस पार्टी मीटिंग में बोलते हुए कार्यकताओ से चुनाव में मतदान के दिन हर वोट को घर से लेकर गठबंधन प्रत्यशी इकरा हसन के चुनाव निशान साइकिल पर वोट दिलवाना है और कैराना लोकसभा सीट जिताकर राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनकर देश को मजबूत बनाने का काम हर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है इंतजार एडवोकेट योगेंद्र शर्मा जी पूर्व प्रदेश महासचिव कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश का क्या सलीम अहमद मुस्तकीम मल्लाह पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत वार्ड नंबर 11 अखलाक प्रधान जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शामली सलमान राणा युवा जिला कोऑर्डिनेटर शामली शमशेर गांधी जिला महासचिव रिजवान अंसारी जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार विकास मंच हाजी खुर्शीद अहमद अब्बास प्रधान गोगावा हारून प्रधान जाहिद चौधरी सूफी ताहिर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता नदीम अहमद मुदस्सिर अहमद अजमल मल्लाह आदि कार्यकता मौजूद रहे।
Subscribe aur YouTube channel
