अतुल्य भारत चेतना
मनोज कुमार शर्मा
विदिशा।
विदिशा के बेतवा नदी के तट पर 29 सितंबर को अपने पूर्वजों को तर्पण करने के लिए हिंदू धर्म के सभी सनातनियों द्वारा अपने पूर्वजों का आह्वान किया गया। इस अवसर पर भारी मात्रा में बेत्रवती नदी के घाट पर मेले जैसा नजारा देखने को मिला। पंडित अरविंद अवस्थी ने बताया कि आज से 15 दिन तक पितृ पक्ष में अमावस्या तक जो व्यक्ति अपने मृत पूर्वजों को रोज पानी देता है एवं गौ ग्रास, स्वान ग्रास, चींटी ग्रास, काग ग्रास निकाल कर रोज अपने पितरों का तर्पण करता है, उसके पूर्वज पितृ लोक में खुश होकर अपने परिवार को सुख शांति का वरदान देते हैं।
पितृपक्ष हुआ प्रारंभ
