अतुल्य भारत चेतना
अफसर हुसैन
गाजीपुर। श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में सोमवार, दिनांक 14 अप्रैल 2024 को थाना करण्डा पुलिस टीम द्वारा 02 चोरों 1. संतोष पाण्डेय पुत्र परमहंस पाण्डेय निवासी हिगुतरगढ़ थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 40 वर्ष 2. सतीश राम पुत्र सीता राम निवासी ग्राम बभनियांव थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष को चोचकपुर पीपा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से गमछा मे बंधा हुआ मुकुट,घण्टी, छत्तर ,त्रिशूल आदि बरामद हुआ। उक्त अभियुक्तों द्वारा दिनांक 13 अप्रैल 2024 को थाना करण्डा के ग्राम आनापुर सरया स्थित माँ भगवती मन्दिर से घण्टी,मुकुट, त्रिशूल आदि सामान चोरी किया गया था ,जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 50/24 धारा 380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
- संतोष पाण्डेय पुत्र परमहंस पाण्डेय निवासी हिगुतरगढ़ थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 40 वर्ष
- सतीश राम पुत्र सीता राम निवासी ग्राम बभनियांव थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-
- उ.नि. सत्येन्द्र कुमार यादव
2.उ.नि. जगदीश प्रताप सिंह
3.का. बच्चे लाल - का. राजकुमार
- का. गौरव यादव
subscribe aur YouTube channel
