Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

कृषि वर्ष 2026 में किसानों को नवीन एवं वैज्ञानिक तकनीकी सुधार की जानकारी देने कृषि रथ एक महीने तक करेगा भ्रमण

शहडोल प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2026 को कृषि वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। किसानों को नवीन एवं वैज्ञानिक तकनीकी सुझावों की जानकारी देने हेतु जायद खरीफ एवं रबी फसलों की बुवाई के एक माह पूर्व कृषि रथ के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। इस दौरान किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों के मध्य सीधा संपर्क कराया जाएगा। कृषि रथों के भ्रमण का जनपद पंचायतवार रूट चार्ट निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित चार्ट के अनुसार कृषि से संबद्ध विभागों के अधिकारी तथा कृषि वैज्ञानिक भ्रमण कर किसानों को जानकारी देंगे। 

सोहागपुर जनपद पंचायत में 11 जनवरी को कृषि रथ पिपरिया छतवई एवं बरूका पंचापतों में 12 जनवरी को पटासी देवगवां एवं मैकी ग्रामों में, 13 जनवरी को जरवाही, कटहरी, बिजौरी ग्रामों में तथा 14 जनवरी को सिंदुरी भर्री, श्यामडीह एवं खेतौली ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेंगा। रथ के नोडल अधिकारी श्रीमती सुभद्रा परस्ते कृषि विस्तार अधिकारी मोबाईल नंबर 8319365110 है। रथ के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र शहडोल की वैज्ञानिक डॉ. अल्पना शर्मा, कृषि विस्तार अधिकारी ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, सहायक पशुचिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, सहकारिता विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, वनपाल, आंगनवाड़ी सहायिका तथा प्रगतिशील कृषक भ्रमण करेंगे। 

बुढार जनपद पंचायत में कुषि रथ 11 जनवरी को बिरूहली, नौगाई एवं छांटां पंचायतांें में, 12 जनवरी को चंगेरा, भोरवे तथा ददौड़ी पंचायतों में 13 जनवरी को नवगवां, खरहनी एवं मोहतरा पंचायतों में 18 जनवरी को रहसमोहनी, टिकुरी एवं अमहा पंचायतों में तथा 19 जनवरी को भोगड़ा, बरगवां एवं भगुहा पंचायतों में भ्रमण करेगा। नोडल अधिकारी शिशुपाल सिंह राजपूत, वरिष्ठ कृषि विकास अकिधकारी मो0 9691820934 है। रथ के साथ श्री भागवत पेन्द्रो प्रोग्राम असिस्टेंट कृषि विज्ञान केन्द्र शहडोल तथा संबंधित क्षेत्रों के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, सहायक पशुचिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, सहकारिता विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, वनपाल, आंगनवाड़ी सहायिका तथा प्रगतिशील कृषक भ्रमण करेंगे। 

गोहपारू जनपद पंचायत में 11 जनवरी को कृषि रथ गोहपारू, दियापीपर, कर्री, 12 जनवरी को हर्रा टोला, शिलपरी, बरमनिया, 13 जनवरी को खैरवना, लेदरा एवं सगरा, 15 जनवरी को ओढ़की, मझौली एवं बरेली, 16 जनवरी को रामपुर, मोहतरा एवं खाम्हा ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगा। नोडल अधिकारी श्री सीबी बागरी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मो0 9425355902 है। रथ के साथ कृषि वैज्ञानिक डॉ. दीपक चौहान कृषि विज्ञान केन्द्र शहडोल तथा संबंधित क्षेत्रों के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, सहायक पशुचिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, सहकारिता विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, वनपाल, आंगनवाड़ी सहायिका तथा प्रगतिशील कृषक भ्रमण करेंगे। 

जनपद पंचायत जयसिंहनगर कृषि रथ 11 जनवरी को कतिरा, कुबरा चंदंेला, 12 जनवरी को गोपालपुर, लखनौटी, झारा, 13 जनवरी को चितरांव, उचेहरा, सरवारी, 15 जनवरी को मसियारी अमझोर, कुदरी, 16 जनवरी को बड़काडोल, तेंदूडोल एवं दादर ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेंगा। नोडल अधिकारी श्री धर्मेन्द्र बागरी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मो0 7047543132 है। रथ के साथ प्रोग्राम असिस्टेंट डॉ. नितिन सिंघई कृषि विज्ञान केन्द्र शहडोल तथा संबंधित क्षेत्रों के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, सहायक पशुचिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, सहकारिता विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, वनपाल, आंगनवाड़ी सहायिका तथा प्रगतिशील कृषक भ्रमण करेंगे। 

जनपद पंचायत ब्यौहारी में कृषि रथ 11 जनवरी को मैरटोल, बरहाटोला, भम्हरहा-1, 12 जनवरी को आखेटपुर, रसपुर, खड्डा, 13 जनवरी को खरपा, पसगढ़ी, पपरेड़ी 15 जनवरी को साखी, खामडांड,मऊ 16 जनवरी को चरखरी, भन्नी, भमरहा-2, ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेंगा। नोडल अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मो0 7217242923 है। रथ के साथ संबंधित क्षेत्रों के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, सहायक पशुचिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, सहकारिता विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, वनपाल, आंगनवाड़ी सहायिका तथा प्रगतिशील कृषक भ्रमण करेंगे।

Author Photo

अनिल पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text