
इसे भी पढ़ें (Read Also): लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम
जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।
पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने अपनी सरहद समृद्धि यात्रा के दूसरे दिन सरहद के कई गांवों में ग्रामीणों से रूबरू होकर जन संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओ को गंभीरता से सुना तथा विकास कार्यों पर व्यापक चर्चा की सरहदी क्षेत्र के ग्रामीणों ने कर्नल मानवेन्द्र सिंह के समक्ष सांस्कृतिक धरोहर और ग्रामीणों की जीवन रेखा ओरण गोचर जमीनों के सरंक्षण और इनके सरकारी रेकॉर्ड में दर्ज कराने की पुरजोर मांग रखी कर्नल मानवेन्द्र सिंह शनिवार को सरहदी गांवों रावतरी दव हटार कोरिया फलेडी मंसुरिया गुंजनगढ़ लुनार बलिदाद की बस्ती हमीरों की बस्ती और मंगलियों की बस्ती में ग्रामीणों से रूबरू हुए मानवेन्द्र सिंह के इन गांवों में पहुँचने पर ग्रामीणों द्वारा मानवेन्द्र सिंह का भव्य स्वागत किया मानवेंद्र सिंह ने ग्रामीणों से जन संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना मूल बहुत सुविधाओं से वंचित इन गांवों में बिजली पानी और सड़क जैसे समस्याएं सामने आई साथ ही राष्ट्रिय मरू उद्यान के कारन होने वाली परेशानियों को भी साझा किया।कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि ओरण गोचर हमारी पारम्परिक और सांस्कृतिक धरोहर हैं यह हमारे ग्रामीण जन जीवन की जीवन रेखा हैं इसके सरंक्षण के लिए उच्च स्तर से प्रयास किये जायेंगे उन्होंने कहा की किसी भी सूरत में ओरण गोचर जमीनों पर आंच नहीं आने देंगे उन्होंने कहा की यात्रा की समाप्ति के पश्चात् जयपुर में मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत मिलकर ओरंगोचार जमीनों को सरकारी खाते में दर्ज कराने के लिए पूरा प्रयास करेंगे उन्होंने भरोसा दिया की ओरण गोचर को सरकारी खाते में दर्ज करा दिया जायेगा आप भरोसा रखे विकास की कीमत पर हमारी धरोहरों का विनाश नहीं होने देंगे।उन्होंने कहा की जल्द उच्च स्तर पर अधिकारीयों और सरकार से मिलकर ऊर्जा कंपनियों के जमीन आवंटन की पॉलिसी पर चर्चा करेंगे तथा कंपनियों के लिए नई पॉलिसी बनाने के प्रयास करेंगे मानवेन्द्र सिंह के गांवों में पहुँचने पर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा हैं भीषण सर्दी की परवाह किये बिना देर रात तक ग्रामीणों के बीच उनकी समस्याओ को सुन रहे हैं।

