प्रशासन का चला पीला पंजा, नगर परिषद ने हटाये अतिक्रमण
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; विजयादशमी पर भव्य रामलीला, रुपईडीहा में होगा रावण दहन
डीग – डीग कस्बे में नगर परिषद ने अतिक्रमण एवं यातायात जाम की समस्या से निपटने के लिए गणेश मंदिर से नए बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाया जिसमें दुकानों के आगे बने अवैध फुटपाथ, टीनशेड एवं अन्य अस्थायी ढांचों को जेसीबी से ध्वस्त किया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात था। नगर परिषद ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं अतिक्रमणकारियों से स्वेच्छा से अपने अवैध कब्जे हटाने का आग्रह भी किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यवाही से पहले मेला मैदान और सब्जी मंडी परिसर में अतिक्रमण चिह्नित कर दुकानों पर नोटिस चस्पा किए थे। नोटिस के बाद कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया था। कस्बे में दुकानदारों से सड़क व रास्तों पर सामान न रखते हुए दुकान के अंदर ही व्यापार करने की अपील करने सहित सामान जब्त करने की चेतावनी भी दी गई थी। कस्बे में लगातार बढ़ते अतिक्रमण के कारण मुख्य बाजार, घंटाघर, नई सड़क, मेला मैदान, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, गणेश मंदिर, लक्ष्मण मंदिर और कामां रोड सहित कई प्रमुख इलाकों में यातायात बाधित रहता है।
प्राप्त जानकारी अनुसार दुकानों का सड़क पर फैलाव और बेतरतीब खड़े दोपहिया एवं चारपहिया वाहन जाम का एक प्रमुख कारण बन गए हैं। पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने से यह समस्या और भी गंभीर हो गई है। नगर परिषद प्रशासन के अनुसार निर्धारित समय सीमा के बाद भी यदि कोई व्यक्ति अतिक्रमण नहीं हटाता है तो कार्रवाई की जाएगी एवं इसमें आने वाला खर्च भी संबंधित व्यक्ति से ही वसूला जाएगा। नगर परिषद प्रशासन के अनुसार कस्बे को जाम और अव्यवस्था से मुक्त करने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।

