अतुल्य भारत चेतना (विश्वजीत मिश्रा)
इसे भी पढ़ें (Read Also): The Future Is Now: 10 Game-Changing Tech Trends to Watch in 2025
पडरिया तुला।
भीषण ठंड को देखते हुए पड़रिया तुला के चर्चित समाजसेवी रामजीत सिंह ने गांव के गरीबों बुजुर्गों व असहायों के घर घर जाकर कंबल वितरण किया।कंबल पाकर सभी बुजुर्ग काफी खुश दिखाई दिये।और रामजीत सिंह की खूब प्रशंसा भी की।रामजीत सिंह ने बताया कि बीते दो दिनों से हांड़ कंपा देने वाली सर्दी को देखते हुए मन मे विचार आया की ऐसी ठंड मे जिन गरीब,व बुजुर्गों के पास ठंड से बचने के बहुत कम साधन हैं व वो कंबल लेने के लिए आने मे असमर्थ हैं ऐसे लोगों की मदद करने के लिए गांव मे 200 से ज्यादा कंबल वितरित किए।कयी बुजुर्गों ने मुझे आशीर्वाद प्रदान किया।असहाय लोगों की मदद करने मे मुझे एक अलग ही आनंद की प्राप्ति होती है व काफी संतुष्टि मिलती है।आगे भी मै गरीबों की सेवा निरंतर जारी रखूंगा।

