सत्यम साहू की बेहतरीन पारी की बदौलत थंडर्स चार विकटो से विजयी
सूरज कुमार तिवारी
इसे भी पढ़ें (Read Also): Kairana news; शाहनवाज हत्याकांड का पांचवां आरोपी आसिफ गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद, जेल भेजा गया
संवाददाता बहराइच
दिनांक 08जनवरी 2026 दिन बृहस्पतिवार बहराइच।
बहराइच :–स्व. कुशमेंद्र सिंह राणा की स्मृति में खेला जा रहा ग्लैमरस टाइप प्रीमियर लीग मैं आज का मुकाबला बहराइच थंडर्स एवं बहराइच डेयरडेविल्स के बीच खेला गया।
बहराइच थंडर्स के कप्तान वत्सल सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 22 ओवरों के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेयरडेविल्स के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी। डेयरडेविल्स की तरफ से अनंत सिंह ने 20 एवं अश्विन तिवारी ने 19 रनों का योगदान दिया अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका बहराइच थंडर की तरफ से असद हुसैन ने 3 एवं वत्सल सिंह ने दो विकेट अपने नाम किए। 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बहराइच थंडर्स की तरफ से सत्यम साहू ने 40 गेंद में 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिसकी बदौलत थंडर ने 19 में ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर चार विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। डेयरडेविल्स की तरफ से रोहित एवं परवेज खान ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। शानदार प्रदर्शन की बदौलत सत्यम साहू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अनंत सिंह को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। आज के मैच में अंपायरिंग की भूमिका आतिफ खानव अकील अहमद ने निभाई ।स्कोरर की भूमिका में यश चौरसिया मौजूद रहे।आंखों देखा हाल आदिल जमीर के द्वारा सुनाया गया इस दौरान इफ्तिखार अली, सुनील राय, रामानंद सिंह, देवाशीष राय आयुष चित्रांश कार्तिकेय सिंह आशुतोष कैराती, तुषार सोनी सारिक एवं अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।

