अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा/कोरबा। संस्कार भारती इकाई कटघोरा की बैठक शनिवार, दिनांक 06 अप्रैल के सायं 7 बजे दर्शन निवास स्थान एल आई जी कालोनी में संपन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से होली मिलन समारोह कार्यक्रम आय,व्यय प्रस्तुत किया गया, एवं 9 तारीख को नए वर्ष के अवसर पर सुबह 6 बजे सूर्य भगवान को 21 लोगो द्वारा शंखनाद के साथ सूर्य भगवान को अर्ध दिया जवेगा। जिसमे इकाई के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में जे . एस. मांनसर, पी एन योगी सर, शिवशंकर जायसवाल, शिव दुबे, लक्ष्मी गर्ग, विनय सिंह,आशीष गोपाल,संतोष साहू,भारत भूषण साहू,राज यादव,दविंदर कोर, हेमलता सीदार मेडम, रामविशाल डिक्सैना, विनोद जायसवाल के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित रहे। हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में दीप प्रज्वलित के समय संस्कार भारती का अथक सहयोग भी रहेगा।
subscribe aur YouTube channel
