Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

संस्कार भारती इकाई की बैठक में नव वर्ष की तैयारी पर हुई चर्चा

By News Desk Apr 7, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल

कटघोरा/कोरबा। संस्कार भारती इकाई कटघोरा की बैठक शनिवार, दिनांक 06 अप्रैल के सायं 7 बजे दर्शन निवास स्थान एल आई जी कालोनी में संपन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से होली मिलन समारोह कार्यक्रम आय,व्यय प्रस्तुत किया गया, एवं 9 तारीख को नए वर्ष के अवसर पर सुबह 6 बजे सूर्य भगवान को 21 लोगो द्वारा शंखनाद के साथ सूर्य भगवान को अर्ध दिया जवेगा। जिसमे इकाई के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में जे . एस. मांनसर, पी एन योगी सर, शिवशंकर जायसवाल, शिव दुबे, लक्ष्मी गर्ग, विनय सिंह,आशीष गोपाल,संतोष साहू,भारत भूषण साहू,राज यादव,दविंदर कोर, हेमलता सीदार मेडम, रामविशाल डिक्सैना, विनोद जायसवाल के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित रहे। हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में दीप प्रज्वलित के समय संस्कार भारती का अथक सहयोग भी रहेगा।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text