Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

विकसित भारत- जी राम जी योजना के अंतर्गत जागरूकता अभियान आयोजित

जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।

कृषि विज्ञान केन्द्र पोकरण द्वारा ग्राम धौलासर एवं राजमथाई में विकसित भारत- जी राम जी योजना के अंतर्गत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जसमें 70 से अधिक किसानों महिलाओं एवं मजदूरों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन के परिलाभों को ग्रामीण लोगों के मध्य प्रचार प्रसार करना है। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ दशरथ प्रसाद ने बताया कि संसद में पारित विकसित भारत- जी राम जी’ बिल 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की मंजूरी मिल गई है। अब ये क़ानून बन गया है। यह विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण मनरेगा योजना की जगह लेगा। केंद्र के प्रसार वैज्ञानिक सुनील शर्मा ने बताया कि विधेयक का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका में बदलाव के माध्यम से श्रमिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने कृषि उत्पादकता में सुधार स्थानीय स्तर पर आयोजना बनाने कल्याणकारी योजनाओं को समेकित करने और अग्रिम क्षमता को बढ़ाना है। हर ग्रामीण परिवार को अब साल में 125 दिन काम देने की गारंटी होगी जो पहले 100 दिन थी। इससे गांवों में रहने वाले परिवारों को ज्यादा काम मिलेगा और उनकी आर्थिक सुरक्षा मजबूत होगी। पशुपालन वैज्ञानिक डॉ रामनिवास ने बताया कि यह विधेयक समाज कल्याण को विकसित करने एवं ग्रामीण मजदूरों को आत्मनिर्भरता बढ़ने की ओर एक कदम है। अभियान के तहत विभागों का एकीकरण और पारदर्शिता कृषि मजदूरी समन्वय प्रशासनिक मद में राशि की बढ़ोत्तरी के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। जिससे हर व्यक्ति को इसका लाभ प्राप्त हो सके। ग्राम पंचायत की प्राथमिक कार्यान्वयन भूमिका होगी तथा वह श्रमिकों का पंजीकरण करने ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्ड जारी करने तथा कार्यों की प्राथमिकता के आधार पर कम से कम 50 प्रतिशत कार्यों के निष्पादन के लिए उत्तरदायी होगी। अभियान में ग्राम पंचायत धौलासर एवं राजमथाई के कनिष्ठ लिपिक नेमाराम एवं शांति देवी फरीदा पूजा धापू बाकाराम मनोहरसिंह बिरमाराम भोमसिंह मेगसिंह इत्यादि प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Author Photo

सी आर जैसलमेर

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text