Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एसीबी का विशेष जनसंवाद अभियान, ग्राम भोपा में आमजन को किया गया जागरूक

जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।

राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के प्रभावी क्रियान्वयन एवं आमजन को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में ग्राम भोपा में मन् नरपतचन्द अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जैसलमेर के नेतृत्व में एसीबी कार्यालय स्टाफ द्वारा आमजन की बैठक आयोजित कर जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम में ग्राम भोपा के बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।जनसंवाद के दौरान उपस्थित आमजन को राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति से अवगत कराते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें ट्रैप कार्यवाही पद के दुरुपयोग आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण आकस्मिक जांच इत्यादि विषयों पर सरल भाषा में समझाया गया एवं नागरिकों को भ्रष्टाचार के मामलों में निर्भीक होकर शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में आमजन को भ्रष्टाचार संबंधी सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 1064 व्हाट्सएप नंबर 9413502834 एसीबी चौकी जैसलमेर का दूरभाष नंबर 02992-253707 एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का मोबाइल नंबर 9413881226 की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर पेम्पलेट वितरित किए गए तथा मुख्य चौराहों एवं दुकानों पर पेम्पलेट चिपकाकर जन जागरूकता का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।इसके अतिरिक्त एसीबी कार्यालय जैसलमेर के स्टाफ द्वारा जिले के विभिन्न राजकीय कार्यालयों में भी हेल्पलाइन नंबर 1064 से संबंधित पेम्पलेट चिपकाकर आमजन को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करने के प्रयास किए गए।भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस जनजागरूकता अभियान से आमजन में सकारात्मक संदेश गया है तथा नागरिकों को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरणा मिली है।

Author Photo

सी आर जैसलमेर

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text