हल्द्वानी से लौटते समय कार दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक गंभीर घायल, गांवों में पसरा सन्नाटा
सितारगंज – नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे तीन दोस्तों की खुशियां किच्छा हाईवे पर काल बनकर टूट पड़ीं। सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे ने दो परिवारों से उनके जवान बेटों को छीन लिया। जैसे ही मौत की खबर गांवों तक पहुंची, हर आंख नम हो गई और पूरे इलाके में मातम पसर गया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): अर्कवंशी समाज ने लोकसभा अध्यक्ष के नाम उप जिलाधिकारी गोला को सौंपा ज्ञापन
गांव साबेपुर निवासी जुगनप्रीत सिंह (17) और गांव बघौरी निवासी सैफ खान (27) की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इकलौते बेटे जुगनप्रीत का शव देखकर माता-पिता खुद को संभाल नहीं पाए। मां-बाप फफक-फफक कर रो पड़े। पिता वीरेंद्र जीत सिंह बार-बार यही कहते नजर आए कि अब इन कंधों में अपने जवान बेटे के शव को उठाने की हिम्मत नहीं बची है। उस दर्दनाक मंजर को देखकर मौजूद लोगों की आंखें भी छलक उठीं।
जुगनप्रीत सिंह एनआईओएस से इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था और साथ ही मोबाइल की दुकान पर काम करता था। उसके पिता रुद्रपुर में रहकर नौकरी करते हैं, जबकि मां घर संभालती हैं। इकलौते बेटे की मौत ने परिवार के भविष्य पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव में हर कोई यही कहता नजर आया कि अब बूढ़े होते माता-पिता का सहारा कौन बनेगा।
वहीं, गांव बघौरी निवासी सैफ खान सितारगंज के मीना बाजार में ‘आई वर्ल्ड’ नाम से मोबाइल की दुकान चलाता था। उसके पिता इशाक अहमद खेती-किसानी करते हैं। दो भाइयों में सैफ छोटा था। बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में सन्नाटा पसरा है और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है।
हादसे में घायल तीसरे युवक गांव सिसैया निवासी सोहेल अंसारी की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजन उसके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
नैनीताल जाने निकले, हल्द्वानी से लौटते समय हादसा
मृतक सैफ के परिजनों ने बताया कि नए साल के मौके पर वह अपने दोस्तों के साथ दो-तीन वाहनों से नैनीताल घूमने के लिए निकले थे

