Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

अपना दल एस की समन्वय बैठक संपन्न, मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रीय सचिव करुणा शंकर पटेल

अतुल्य भारत चेतना
डॉ. हरीश वर्मा

बहराइच। अपना दल एस ने लोकसभा चुनाव में भाजपा से समन्वय बनाए रखने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। जनपद बहराइच का चुनाव प्रभारी करुणा शंकर पटेल राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस को बनाया गया है। चुनाव प्रभारी ने आज बहराइच के जिला कार्यालय पर एक बैठक की । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गिरीश पटेल ने की । बैठक में रामनिवास वर्मा (विधायक नानपारा) नेता विधान मंडल दल अपना दल एस भी मौजूद रहे । बैठक को संबोधित करते हुए बौद्धिक मंच के प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश पटेल ने कहा की बहन अनुप्रिया पटेल जी के निर्देशानुसार अपना दल का एक एक सिपाही गठबन्धन प्रत्याशी को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा देगा और हम गठबंधन धर्म का ईमानदारी से पालन करते हुए गठबंधन के प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गौड़ को की जिताने का काम करेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री वर्मा ने कहा की पार्टी के कार्यकर्ता बहुत अनुशासित हैं पार्टी के निर्देशानुसार हम लोग गठबंधन के प्रत्याशी को जीतने का काम करेंगे पार्टी के सभी पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष व सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत लगाकर प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का काम करेंगे। लोकसभा प्रभारी श्री पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा गठबंधन भाजपा से है और हम लोग बड़ी ईमानदारी से अपना गठबंधन धर्म का पालन करते आ रहे हैं और इस बार भी हम ईमानदारी से अपने धर्म का पालन करेंगे और बड़ी मजबूती से गठबंधन प्रत्याशी डॉ. आनंद गौड़ को भारी मतों से जिताकर बहन अनुप्रिया पटेल जी के मान सम्मान को बढ़ाने का कार्य करेंगे।
बैठक में जिला अध्यक्ष ने प्रभारी जी की मौजूदगी में सभी के सलाह पर सत्येंद्र कुमार वर्मा को चुनाव संयोजक बनाने की घोषणा की ,जिसका मौजूद सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया ।
बैठक संपन्न होने के बाद गठबंधन प्रत्याशी डॉ आनंद गौड़ के आवास पर लोकसभा प्रभारी ने पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव जीतने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा , जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप पटेल, राजेश कुमार, चमन लाल चौरसिया व हरिहर प्रसाद वर्मा , जिला महासचिव धर्मेंद्र चौधरी, जिला मीडिया सचिव डॉ. हरीश वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ लालता प्रसाद, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच सत्येंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष बौद्धिक मंच मदन लाल वर्मा, जिला अध्यक्ष चिकित्सा मंच रामगोपाल प्रजापति, नानपारा विधानसभा अध्यक्ष पेशकार पटेल, मटेरा विधानसभा अध्यक्ष राममोहन पटेल, महसी विधानसभा अध्यक्ष रामसमुझ यादव , बहराइच विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा सहित कई कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

subscribe aur YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text