Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

दुर्बलनाथ खटीक कमेटी व खटीक समाज ने कामां को कामवन करने की उठाई मांग, दिया ज्ञापन

दुर्बलनाथ खटीक कमेटी व खटीक समाज ने कामां को कामवन करने की उठाई मांग, दिया ज्ञापन

संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर

डीग – डीग जिले के कस्बे कामां की खटीक समाज व दुर्बलनाथ खटीक समाज कमेटी के संजय भारती के नेतृत्व में आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन कामां के उपखंड अधिकारी सुभाष यादव को सौंपते हुए कामां का नाम कामवन करने की मांग प्रमुखता के साथ उठाई।

खटीक समाज के संजय भारती ने अवगत कराया कि कामवन नाम ही कामां की सही पहचान है। समस्त ग्रंथो,पुराणों व शास्त्रों में इस पावन धरा का कामवन नाम से ही विवरण मिलता है। महाभारत कालीन यह नगरी जहां पांडवों के अज्ञातवास की साक्षी रही है वही यह धरा ब्रज के आराध्य भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा व बाल लीलाओं की साक्षी भी रही है।

पूर्व पार्षद नगरपालिका , राजस्थान खटीक महासमिति कार्यकारिणी के सदस्य संजय भारती ने कहा कि यहां के प्रत्येक जन मानस में कामवन नाम रचा व बसा हुआ है जिसके जीवन्त प्रमाण यहां स्थापित अनेकों मंदिरों व संस्थाओं के नाम मे कामवन लगे होने से प्राप्त होते हैं। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में सरकार के मुखिया कामवन की इस धरा से भली-भांति परिचित हैं। जिन्हें हम सब की भावनाओं के अनुकूल कामां का नाम कामवन कर देना चाहिए यह कामां नहीं कामवन है क्योंकि कामां तो कामवन का अपभ्रंश है।

ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से संजय भारती, सचिन, अभिषेक, नेमीचंद, जीतू, अजय, राहुल आदि समाज के बंधु उपस्थित रहे।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text