अतुल्य भारत चेतना
सूरज गुप्ता
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले के लोकसभा क्षेत्र डुमरियागंज में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु भारत–नेपाल और उत्तर प्रदेश–बिहार समन्वय बैठक संपन्न हुई। बैठक में चुनाव और कानून–व्यवस्था से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। सभी पक्षों ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने हेतु परस्पर सहयोग और समन्वय पर सहमति व्यक्त की।

बैठक में चुनाव से जुड़े संवेदनशील मुद्दों जैसे- अवैध शराब व ड्रग्स की तस्करी, जाली मुद्रा, अवैध हथियार, चेक पोस्ट व बैरियर और अपराधियों को सुरक्षित पनाह मिलने से रोकने हेतु अपनाए जाने वाले उपायों पर चर्चा की गई।

बैठक में नेपाल–भारत के सीमावर्ती जिलों रूपन्देही, कपिलवस्तु एवं नवलपरासी जिलों में शराब की अनाधिकृत बिक्री और वितरण पर कड़ी निगरानी और नियंत्रण का अनुरोध भारतीय पक्ष की ओर से किया गया।

साथ ही मतदान खत्म होने के 72 घंटे पूर्व से आवश्यक सेवाओं और अन्य अनुमतिप्राप्त कर्मियों की आवाजाही को छोड़कर भारत–नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा और अंतर-राज्यीय सीमाओं को सील करने पर भी चर्चा हुई।

नशीली दवाओं और नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी, जाली मुद्रा के प्रचलन और नकदी के अवैध प्रवाह/हवाला लेनदेन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने पर भी सभी पक्षों ने सहमति व्यक्त की।

इसके अलावा सिद्धार्थनगर, महराजगंज, पश्चिम चम्पारण, रूपन्देही, कपिलवस्तु एवं नवलपरासी जिलों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संयुक्त प्रयास करने और जरूरी उपायों पर सभी पक्षों ने चर्चा की और इस विषय आवश्यक कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की।
subscribe aur YouTube channel
