जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।
इसे भी पढ़ें (Read Also): बाल स्वास्थ्य पोषण माह (BSPM) का भव्य शुभारंभ
फतेहगढ़ में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। यह यात्रा ठाकुरजी मंदिर से निकाली गई और चोहटा शिव मंदिर पहुंची जहां कथा का आयोजन किया जा रहा है।कलश यात्रा के दौरान पूरे गांव में जगह-जगह महिलाओं और पुरुषों ने इसका स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया।
कलश यात्रा जब चोहटा शिव मंदिर स्थित कथा स्थल पर पहुंची तो कंवराराम महाराज ने वेद मंत्रों के साथ कलश स्थापित कराए। पूजन विधि संपन्न होने के बाद श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ हुआ।इस सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर पूरा पंडाल श्री कृष्ण एवं श्री राम के जयकारों से गूंज उठा जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।

