अतुल्य भारत चेतना
रिपोर्टर- रेखा कुमावत
लोहागल-अजमेर (राजस्थान)
इसे भी पढ़ें (Read Also): गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों की शहादत को नमन वीर बाल दिवस पर हुआ भावपूर्ण स्मरण,वीर बाल दिवस पर हुवे कार्यक्रम
अजमेर के ग्राम न्यायालय पीसांगन में अध्यक्ष भावना सिंह, न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय पीसांगन की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। जिसमें सदस्य के रूप में राजीव बड़गूजर,उपखंड अधिकारी,पीसांगन भी उपस्थित हुए। लोक अदालत बैंच के समक्ष लोक अदालत की भावना से पक्षकारों के मध्य समझाईश की जाकर ग्राम न्यायालय पीसांगन के 4 फौजदारी नियमित प्रकरण एवं 1 घरेलू हिंसा से संबंधित प्रकरण का एवं उपखंड कार्यालय,पीसांगन के अंतिम लोक अदालत से आज दिनांक तक कुल 2007 राजस्व संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

