इसे भी पढ़ें (Read Also): उप्र स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस, लखनऊ में 75वें संविधान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कान्फ्रेंस का आयोजन
थांवला के नजदीकी ग्राम सुदवाड़ मे आज खुशी का माहौल देखा गया।सुदवाड़ मे किसान के घर जन्मा अंकित बिसु ने अपनी मेहनत और परिजनों की प्रेरणा से मात्र 17 वर्ष 6 महीने की उम्र मे एयर फ़ोर्स मे फ्लाईंग ऑफिसर के पद पर सफलता हासिल कर पुरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।जैसे ही परिणाम आया कस्बे सहित पुरे क्षेत्र मे खुशी की लहर छा गईं।बधाई और शुभकामनायें देने वालो का घर पर तान्ता लग गया।परिजनों व ग्रामवासियो ने पुष्प माला व साफा पहनाकर बधाई व शुभकामनायें देते हुए मुंह भी मीठा करवाया।सभी ने उज्ववल भविष्य की कामना की है।इस मोके पर लक्ष्मण राम, मोहनराम,सुगनाराम,मूलाराम, रामलाल रूपाराम धर्माराम बिसु, मुकेश पुनिया कोड,धर्माराम तिलोक राम चोयल चंपालाल लाटा मुकेश सेन, पारकी देवी, ग्यारसी देवी,शारदा,नरु, सरोज, मंजू, भंवरी, निशा सहित ग्रामवासी व परिजन मौजूद रहे।

