Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत निकाली गई रैली

By News Desk Apr 3, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अफसर हुसैन

गाजीपुर। प्राथमिक विद्यालय रमवल, रेवतीपुर, गाजीपुर में बुधवार , दिनांक 03 अप्रैल को स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। नवीन शैक्षिक सत्र 2024-25 मे नामांकन हेतु ग्राम रमवल मे घूम कर शिक्षकों द्वारा जागरूकता हेतु घर घर बच्चों को प्रा. वि. रमवल मे प्रवेश हेतु आग्रह किया गया। इसी क्रम मे विघालय पर विघालय प्रबंधन समिति प्रा वि रमवल का बैठक एवं प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के नामांकन स्वच्छता, शैक्षिक गुणवत्ता, मध्याह्न भोजन कायाकल्प संचारी रोग आदि विभिन्न विभागीय कार्य पर समीक्षा एवं आवश्यक चर्चा किया गया। सभी प्रशिक्षण कर्ता को जनपहल पत्रिका, स्टेशनरी आदि दिया गया तथा जलपान भी कराया गया।

उक्त कार्यक्रम में एस एन सी अध्यक्ष सुनीता जी, उपाध्यक्ष पिंकी जी, सदस्य बबलू जी, रेखा जी, अखिलेश जी, गुडिया देवी, प्रेमा जी, प्रमिला जी सुमन जी बिन्दु जी संतरा, पार्वती, रीना आदि ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। विघालय के समस्त विभागीय कार्यो की सराहना सभी ने किया।

विघालय प्रघानाध्यापक सत्य प्रकाश, शिक्षक, कृष्णानंद, आशीष कुमार, खालिद अली, अशोक कुमार, शीला देवी आदि उपस्थित हुए, अन्त में प्रघानाध्यापक द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text