शहडोल, निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का ताला खोलकर निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सील, अभिलेखों एवं रख-रखाव की विस्तार से जांच की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सभी मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें (Read Also): कृषि आदान विक्रेताओं को कृषि प्रसार सेवा के लिये तीन संस्थाओं ने प्रदान किया डिप्लोमा
इस अवसर पर निर्वाचन सुपरवाइजर संजय खरे, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि विष्णु प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। निरीक्षण की पूरी प्रक्रिया राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न की गई, जिससे चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता और विश्वसनीयता को और मजबूती मिली।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ईवीएम की सुरक्षा और निगरानी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

