इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली ने लगातार 14वीं बार किया रक्तदान
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर दिखाई ताकत
भरतपुर – राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने एवं माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली ने 14 वीं बार रक्तदान ऑडिटोरियम भरतपुर में आयोजित शिविर में रक्तदान किया l इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली बॉक्सिंग कोच ने बताया कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता l रक्तदान करने से व्यक्ति का शारीरिक एवं भावात्मक विकास होता है l शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है हृदय संबंधी रोग भी कम होते हैं एवं शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का विकास होता है एवं व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है l 2012 से लेकर अब तक प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन के अवसर पर इंजीनियर घमंडीसिंह ने संकल्प लेकर प्रतिवर्ष लगातार 14 वीं बार रक्तदान किया l इस अवसर पर शिवानी दायमा एडीएम सिटी सुधीर चौधरी नरेंद्रकुमार सिंघल लाखन पहलवान जगत गुर्जर चंद्रवीर सुनील प्रशांत यादव शैलेंद्र कौशिक आदि मौजूद रहे l

