Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

MP में बड़ा हादसा: पुलिस वैन और कंटेनर की जबरदस्त टक्कर, 4 बहादुर जवानों की दर्दनाक मौत

*मुरैना बीडीडीएस टीम के सड़क दुर्घटना में 04 कर्मचारियो की मृत्यु हुई।*

सचिन शर्मा मालनपुर

दिनांक 10.12.25 को बीडीएस mp 03 A 4883 टीम बालाघाट से एक में की ड्यूटी उपरांत मुरैना जा रही थी, झीकनी घाटी थाना बंदरी में ट्रक और बीडीएस की गाड़ी आमने-सामने टकरानी से बीडीएस में सवार

1-आरक्षक 501 प्रदुमन दीक्षित

2-आरक्षक 458 अनिल कौरव 3-प्रधान आरक्षक 291 परमाल तोमर

4- विनोद शर्मा डॉग मास्टर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई,

एवं आरक्षक 03 राजीव चौहान को बंसल हॉस्पिटल सागर रेफर किया गया है|

राजीव चौहान प्रातः 7:10 बजे बंसल अस्पताल पहुंचे चेहरे में काफी चोट है गंभीर है इलाज किया जा रहा।

Author Photo

सचिन शर्मा

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text