अब तक 1434 ने ऑनलाइन सहभागिता पर सहमति जताई
अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी बृद्धेश कुमार वैद्य सहित अन्य सभी अधिकारी,कर्मचारी भी साइकिल रैली में शामिल होकर मतदाता जागरूकता के संदेशों का सम्प्रेषण करेंगे।मतदान के प्रति जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढाने हेतु रविवार 31 मार्च की प्रातः साढे सात बजे से जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित साइकिल रैली एसएटीआई कॉलेज से प्रारंभ होकर पीतलमील चैराहा,कांच मंदिर, तिलक चैक से होते हुए एमएलबी स्कूल और फिर खेल मैदान स्टेडियम में सम्पन्न होगी।जिला प्रशासन के द्वारा साइकिल रैली के पंजीयन हेतु जारी लिंक https://forms.gle/SyqrPHZW4E M7hmQJ8 पर अधिक से अधिक पंजीयन कराने का आव्हान किया गया है। जिले में अब तक 1434 नागरिकों के द्वारा साइकिल रैली में शामिल होने हेतु आन लाइन पंजीयन कराया जा चुका है।सभी समुदाय वर्गो के नागरिकों से आव्हान किया गया है,कि साइकिल रैली में अधिक से अधिक शामिल होकर मतदाता जागरूकता के संदेशो का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के कार्यों में सहभागी बनें।शामिल होने से पूर्व आन लाइन पंजीयन अनिवार्यतः कराएं ताकि प्रदेश स्तर पर साइकिल रैली में शामिल होने वालो की संख्या सकारात्मक रूप से प्रदर्शित हो सकें।

जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ योगेश भरसट ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में जिले के सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करें ताकि विदिशा जिला मतदान प्रतिशत के मामले में अव्वल रहें।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न कार्यक्रमो के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ आयोजित किए जा रहे है।इसी कडी के तहत रविवार 31 मार्च को साइकिल रैली का आयोजन किया गया है।स्वीप जिला नोडल अधिकारी डॉ भरसट ने जिले के सभी गणमान्य नागरिको,युवाओ के साथ-साथ साइकिल ग्रुप्स सहित अन्य से अपील की है कि मतदाता जागरूकता के इस अभियान में सहभागिता निभाकर मतदाताओं को अभिप्रेरित करें।
subscribe aur YouTube channel
