Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के किसानों ने सिर मुंडवाकर किया अनोखा विरोध

राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के किसानों ने सिर मुंडवाकर किया अनोखा विरोध
15 दिसंबर से नया गन्ना भुगतान शुरू न होने पर सजाएंगे चिता
सिर मुंडवाने के बाद बजाज चीनी मिल गेट पर खड़े किसान

अतुल्य भारत चेतना (मोहम्मद अशफाक)

गोला गोकर्णनाथ, खीरी। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के किसानों ने मंगलवार को बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड के गेट पर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए गन्ना भुगतान की मांग उठाई। संगठन के तीन किसानों—प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा, श्याम किशोर और अनिल कुमार वर्मा—ने प्रदर्शन स्थल पर ही नाई से बाल मुड़वाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

संगठन से जुड़े बड़ी संख्या में किसान झंडे लेकर चीनी मिल के गन्ना गेट पर पहुंचे। कई किसान भी बाल मुडवाने के लिए कतार में खड़े थे, लेकिन बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड के जीएम केन पी. एस. चतुर्वेदी और पुलिस उपनिरीक्षक राकेश राय के समझाने—बुझाने पर किसानों ने आगे बाल न मुड़वाने का निर्णय लिया।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिसंबर तक बकाया भुगतान पूर्ण कर 16 दिसंबर से नया भुगतान शुरू नहीं किया गया, तो संगठन बैठक कर चिता सजाकर सत्याग्रह करेगा। उन्होंने मिल प्रशासन से पतरिया के नाम पर गन्ना काटने की प्रथा बंद करने और मिल डायवर्जन रोडों से गन्ने की आवक सुचारु रूप से शुरू कराने की मांग भी की।

प्रदर्शन के दौरान सहकारी गन्ना विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश वर्मा, डेलीगेट राधेश्याम वर्मा, डेलीगेट राजेश कुमार, शिवदयाल वर्मा, संतोष सिंह भदौरिया, भारत लाल, अवधेश कुमार, परमेश्वरदीन, नरविजय वर्मा, पतराखन लाल, कमर सिद्दीकी, रामनिवास वर्मा, जीवनलाल, गुरु प्रसाद, रंजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text