Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

हैदराबाद पुलिस ने एक हफ्ते में सुहैल हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

सुहैल मर्डर केस: पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत तीन को पकड़ा, चाकू, मोबाइल और कार भी बरामद

अतुल्य भारत चेतना (मोहम्मद अशफाक)

लखीमपुर खीरी।
पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार राय एवं क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण में, हैदराबाद थाना पुलिस ने सुहैल खां हत्या कांड का एक सप्ताह के भीतर सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया।
थानाध्यक्ष सुनील मलिक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुकदमा मु0अ0सं0 400/2025, धारा 103(1)/3(5)/238(a) BNS के तहत दर्ज मामले की जांच के दौरान घटना में शामिल तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार आरोपी

  1. रामनिवास उर्फ डिम्पल (42 वर्ष) पुत्र परमेश्वरदीन वर्मा
  2. गोविन्द वर्मा (33 वर्ष) पुत्र परमेश्वरदीन वर्मा
    – निवासी: मोहल्ला भारत भूषण कॉलोनी, गोला खीरी
  3. आदित्य वर्मा (22 वर्ष) पुत्र स्व. सर्वेश कुमार
    – निवासी: मोहल्ला पटेल नगर, गोला खीरी (स्थायी पता: ग्राम ककलापुर, थाना हैदराबाद) पुलिस के अनुसार आरोपियों ने मृतक सुहैल खां (निवासी: वीरेंद्र नगर कॉलोनी, गोला खीरी) की निर्मम हत्या कर शव को अधजला कर ग्राम छितौनिया के पास गड्ढे में फेंक दिया था।
    गिरफ्तारी और बरामदगी

दिनांक 06 दिसंबर 2025, समय 11 बजे, हैदराबाद थाना पुलिस टीम ने गोला–खुटार रोड, दतेली तिराहा से तीनों आरोपियों को आला-कत्ल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से निम्न वस्तुएँ बरामद कीं—

  • एक अदद चाकू (आला-कत्ल)
  • मृतक सुहैल खां का मोबाइल फोन
  • एक कीपैड मोबाइल, जिसे आरोपी घटना में प्रयोग करते थे
  • एक खाली शराब की बोतल
  • खून लगी प्लास्टिक बोरी
  • एक स्विफ्ट कार
    अदालत भेजे गए आरोपी

पूछताछ और साक्ष्य संकलन के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गिरफ्तारी टीम

—सुनील मलिक (थानाध्यक्ष, हैदराबाद)
— उ0नि0 हेमन्त राय
— उ0नि0 जयप्रकाश यादव (प्रभारी स्वाट)
— हे0का0 दीपक वर्मा, आकाश यादव, प्रेमशंकर, संजीव यादव, तरुण कुमार, मनीष यादव, सत्यप्रकाश सिंह, ओम मिश्रा
— गोल्डन स्वाट, विकास चौहान, मेहताब आलम
तथा अन्य पुलिस बल।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text