शहडोल – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार शहडोल जिले में बच्चों को गुणवत्तायुक्त मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मैदानी अधिकारियों द्वारा मध्यान्ह भोजन संचालन गतिविधियों का निरीक्षण कर अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है।
इसी अनुक्रम में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत क्वालिटी मॉनिटर जिला पंचायत आभा खरे द्वारा विकासखण्ड बुढार के शासकीय विद्यालय प्राथमिक शाला बधवाटोला भरूहा एवं एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय भरूहा में संचालित माध्यन्ह भोजन का निरीक्षण किया गया जहां पर लक्ष्मी स्व-सहायता समूह भरूहा द्वारा दोनो विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन संचालन किया जा रहा था। उक्त विद्यालयों में विगत 06 दिन से खाना नही बनने की शिकायत प्राप्त हुई थी। समूह के अनियमितताओं के कारण स्व-सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन के संचालन से पृथक करने हेतु शाला प्रबंधन समिति को निर्देशित किया गया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): खाद्य सुरक्षा के सभी मानक पूरे करता है प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना : अनंत कुमार

