शहडोल
जिले के जैतपुर थाने अंतर्गत दरसिला चौकी के ग्राम खाड़ा
में पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा किया
जेठ जीवन लाल ने कुल्हाड़ी से हत्या कर खेत (खलिहान ) में रखे पैरा (घास ) में महिला का शव छिपा दिया था,
इसे भी पढ़ें (Read Also): केन्द्रीय विद्यालय में क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन
घर पर शराब बनाकर बेचने व सास से लड़ाई झगड़े में जेठ नाराज़ रहता था यही वजह हत्या का कारण बन गया
महिला संगीता अपने ससुराल घर में शराब बेचकर व सास से अक्सर लड़ाई के चलते तंग आकर जेठ जीवन लाल ने कुल्हाड़ी से हत्या कर शव को खेत के पैरा में छिपा दिया था
खाड़ा के रहने वाले माखन प्रजापति गुजरात के सूरत मजदूरी काम करने के दौरान सूरत की रहने वाली संगीता से हुआ था प्रेम प्रसंग तभी से उसे पाने गांव लाकर पत्नी बनाकर रख लिया था
पुलिस जांच में संदेही आरोपी छोटे भाई माखन की लीव एंड रिलेशनशिप में पत्नी बनकर रह रही संगीता को माखन के बड़े भाई जीवन ने हत्या करना स्वीकार किया
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी जीवन को गिरफ्तार, कर लिया है
जैतपुर थाना क्षेत्र के
दरसिला चौकी अंतर्गत ग्राम खाड़ा में 28 नवंबर को महिला का शव मिला था..

