Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

ऐप के माध्यम से डिजिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर -जिलाधिकारी प्रयागराज

अर्हता तिथी 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत दिनांक 04.11.2025 से जनपद में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अर्त्तगत मतदेय स्थलों के बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित निर्वाचकों को गणना प्रपत्रों का वितरण एवं भरे हये गणना प्रपत्रों को पूनः संग्रह कर बी०एल०ओ० ऐप के माध्यम से डिजीटाईजेशन का कार्य यूद्ध रतर पर गतिमान है। गणना प्रपत्रों के डिजीटाईजेशन का कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु अयोग द्वारा अन्तिम तिथि दिनांक 04.12.2025 निर्धारित की गयी हैं, जिसमें मात्र 04 दिन ही अवशेष हैं। गणना प्रपत्रों के डिजीटाईजेशन का कार्य दिनांक 30.11.2025 (रविवार) को महा अभियान चलाकर कराया जायेगा । उक्त महा अभियान दिवस दिनांक 30.11.2025 (रविवार) को बूथ लेवल अधिकारी मध्याह्न 12.00 बजे तक घर-घर भ्रमण करेंगे तथा 12.00 बजे के बाद अपने बूथों पर तैनात रहेंगे।
अतः जनसामान्य से सूचित किया जाता है कि जिन मतदाताओं द्वारा अभी तक अपने गणना प्रपत्रों को भरकर सम्बन्धित मतदेय स्थल के बूथ लेवल अधिकारी के पास नहीं जमा किया गया है, ऐसे मतदाता दिनांक 30.11.2025 (रविवार) विशेष अभियान दिवस को अपने बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा कर दें। यदि किसी मतदाता द्वारा अपने गणना प्रपत्रों को सम्बन्धत बी०एल०ओ० के पास नहीं जमा किया जाता है तो उसका नाम दिनांक 09.12.2025 को प्रकाशित होने वाली आलेख्य मतदाता सूची में नहीं आयेगा।
2- यदि कोई मतदाता अपना गणना प्रपत्र आनलाईन माध्यम से सबमिट करना चाहता है तो वह भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल htps://voters.eci.gov.in/ पर जाकर अपना एवं अपने परिवार का गणना प्रपत्र भर सकता है ।
3-यदि किसी मतदाता को गणना प्रपत्र भरने या मतदाता सूची से सम्बन्धित कोई समस्या आ रही है तो वह जनपद स्तर पर सचालित डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेण्टर (DCC) के टोल फ्री नं0 1950 एवं 0532-2644024 पर सम्पकं कर सकता है, डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेण्टर में तैनात कर्मचारियों द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित समस्याऑं
का त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text