पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग के दौरान हेड कॉन्स्टेबल की हुई मौत
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता
भरतपुर- बीकानेर स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग के दौरान नदबई के हंतरा गांव निवासी हेड कॉन्स्टेबल देशराज शर्मा की अचानक मौत हो गई। रविवार को उनके पैतृक गांव में पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, जहां जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें अंतिम विदाई दी। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह नियमित ट्रेनिंग के दौरान देशराज शर्मा ट्रैक पर दौड़ शुरू करने की तैयारी कर रहे थे। तभी वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। साथी जवान उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर उनकी आंख और नाक से खून निकल रहा था, जिसके चलते ब्रेन हेमरेज की आशंका जताई जा रही है। हालांकि हार्ट अटैक की संभावना भी बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण तय हो पाएगा। देशराज शर्मा जयपुर कमिश्नरेट में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे और हाल ही में उनका प्रमोशन हुआ था। प्रमोशन के बाद वे 15 दिन की ट्रेनिंग के लिए बीकानेर भेजे गए थे।

इसे भी पढ़ें (Read Also): जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा बने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष



